केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बेटे आर्यमन पहुंचे उज्जैन, महाकाल के दर्शन कर कही ये बात
उज्जैन । उज्जैन धार्मिक नगरी से सिंधिया परिवार का पुराना नाता रहा है। इसी कारण महाकाल मंदिर के विकास पर विशेष फोकस रहता है। महाकाल मंदिर में हुई आगजनी की घटना दुखद है। घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। यह बात बाबा महाकाल के दर्शन के बाद युवराज आर्यमन सिंधिया ने कही। बाबा महाकाल से आपने क्या आशीर्वाद मांगा? इस सवा के जवाब में आर्यमन ने कहा, मेरे पिता एक बड़े मार्जिन से लोकसभा का चुनाव जीतें और जनता की आशाओं पर खरा उतरें, बस यही कामना की।
नागरिक उड्डयन मंत्री और गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र आर्यमन दोपहर को दिल्ली से उज्जैन पहुंचे थे और सीधे महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने नंदी हाल से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और नंदी गृह में नंदी जी के कानों मे अपने मन की बात भी कही।