नमस्ते इंडिया न्यूज 
अजय तावरे
जिला कार्यालय पांढुर्ना 

  

       आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कलेक्टर अजय देव शर्मा और पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में निर्वाचन कार्य में ड्यूटी कर रहे समस्त सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिले की सौंसर तहसील क्षेत्र के निर्वाचन कर्मचारियों को एसडीएम कार्यालय सौंसर में व्ही.सी. के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पांढुर्ना तहसील के कर्मचारियों को एनआयसी सेंटर पांढुर्ना में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


        प्रशिक्षण के दौरान पुलिस सेक्टर अधिकारीगण और सेक्टर मजिस्ट्रेट को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया। निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर संयुक्त रूप से दौरा कर केंद्रों पर मूलभूत जरूरतों जैसे बिजली, पानी, टेंट, रैम्प तथा दिव्यांगों हेतु व्हील चेयर और अन्य व्यवस्थाएं लागू किए जाने के निर्देश दिए । क्रिटिकल मतदान केंद्रो का चिन्हांकन कर निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्रस्तुत करने तथा सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर मजिस्ट्रेट को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। 
        दिव्यांग मतदाता एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा हेतु बीएलओ द्वारा वितरण किए जा रहे आवेदनों की लगातार निगरानी तथा जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाना है। 


        
यह अधिकारी हुए बैठक में शामिल 

      इस बैठक में सुश्री नेहा सोनी सहा. रिटर्निंग ऑफिसर पांढुर्ना, एसडीओ पुलिस राकेश पेंद्रो, तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, थाना प्रभारी अजय मरकाम, ना. तहसीलदार राजेश पटवा, ना. तहसीलदार संध्या रावत तथा सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।