पुलिस के प्रहार अभियान से असामाजिक तत्वो में मची भगदड़! राहगीरों को बनाते थे लूट का शिकार तीन आरोपियो को सिरगिट्टी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर । थाना- सिरगिटटी से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि आने जाने बाले राहगीरों से मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक सिरगिट्टी पुलिस की गिरफ्त में। एकांत जगह पर आने जाने वालो लोगो को बनाते थे अपना लूट का शिकार। आरोपी एवं अपचारी बालको के कब्जे से लूट किये गये मोबाईल कीमती 6000 रूपये व नगदी रकम 200 रू. जुमला 6200 रूपये किया गया जप्त। 1 आरोपी एवं 3 अपचारी बालको को अभिरक्षा में लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है। नाम आरोपी करन कुमार खुंटे पिता सुनील कुमार खुंटे उम्र 18 साल 1 माह निवासी सिंचाई कालोनी के पीछे पामगढ थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा, अपचारी बालक 3 अपचारी बालक। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी संदीप कुमार नगेशिया पिता मनोज राम उम्र 18 साल पता बरटोला थाना सामरी जिला बलरामपुर छ.ग। द्वारा 30 मार्च को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 मार्च को यह बिलासपुर आया था और कहीं अन्यत्र जाने हेतु बस नही मिलने के कारण नया बस स्टैण्ड तिफरा में रूका हुआ था और रात्रि करीबन 2.30 बजे चार लडके आये और प्रार्थी के ग्रे रंग के पि_ू बैग को छिनने लगे इसके विरोध करने पर एक लडक अपना बेल्ट निकाल कर इसे मारने लगा तथा उसके अन्य साथी भी हाथ मुक्का लात से मारने लगे और इसके जेब में रखे एक नग लावा कंपनी का मोबाईल कीमती 6000 रूपये एवं 200 रूपये नगदी को लूट कर भाग गये। जिस पर थाना सिरगिट्टी में अपराध पंजीबध्द कर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश प्रसाद गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर संदेहियों के गतिविधियों पर नजरे रखी जा रही थी। इसी क्रम मे नया बस स्टैण्ड तिफरा के पास सुनसान जगह पर चार व्यक्ति घूमते मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पकडकर थाना लाकर पूछताछ करने पर संदेही करन कुमार खुंटे अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर 30 मार्च के दरमियानी रात नया बस स्टैण्ड तिफरा में अज्ञात व्यक्ति से मोबाईल व नगदी रकम 200 रूपये लूट करना स्वीकार किये। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर लूट किये एक नग मोबाईल 200 रूपये नगदी एवं एक पी_ू बैग को जप्त कर आरोपी एवं अपचारी बालको को अभिरक्षा में लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम,सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी, प्र0आर0 675 प्रवीण कुमार पाण्डेय , एवं आरक्षक बिरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही ।