नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांढुर्ना 

       आज दोपहर 3 बजे यहां के एमपीएल मैदान पर पुलिस की परेड एवं पुलिस बैंड की रिहर्सल की गई। यहां बता दे कि पांढुर्ना जिला बनने के बाद आगामी 15 अगस्त को पहली बार पुलिस बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा। एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने परेडकर्ता अधिकारियों एवं सिपाहियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। 

      एसपी महोदय ने बताया कि प्रदेश में पुलिस बैंड के साथ बच्चों का शामिल होना संभवतः पहला मामला है। नया जिला है इसलिए यहां व्यवस्था सुदृढ बनाने में थोडा समय लगेगा लेकिन हमारी पूरी कोशिश है कि 15 अगस्त को होनेवाली परेड एवं पुलिस बैंड का प्रदर्शन बढिया रहा।आज पुलिस एवं विद्यार्थियों द्वारा एक लय में ‘‘आजादी की धुन’’ ‘‘भारत देश है मेरा’’ एवं ‘‘राष्ट्रगान’’ की धुन बजाकर शानदार प्रदर्शन किया गया। 

      लगभग 30 मिनट तक पुलिस की परेडा जारी रही और इतनी ही देर तक पुलिस बैंड ने लयबद्ध होकर छटा बिखेरी। लगभग 30 मिनट तक पुलिस की परेडा जारी रही और इतनी ही देर तक पुलिस बैंड ने लयबद्ध होकर छटा बिखेरी। इस अवसर पर एडिशनल एसपी नीरज सोनी, एसडीओ पुलिस ब्रजेश भार्गव, रक्षित निरीक्षक अनीता सिवडे एवं पुलिस स्टाफ के अलावा एनसीसी प्रभारी रामलाल डेहरिया, एनसीसी के कैडेट्टस, अनेक पुलिस अधिकारी एवं सिपाही तथा शालेय शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही।