इंदौर मेें कूलर गोदाम मेें आग लगी, फायर ब्रिगेड के आने से पहले लोगों ने बुझा दी आग
इंदौर । इंदौर के नयापुरा क्षेत्र मेें सोमवार को कूलर के एक गोदाम में आग लग गई। इसकी सूचना लोगों नेे फायर ब्रिगेड को दी। दमकलें आती, उससे पहले लोगों ने आसपास के मकानों के पाइप से आग पर पानी की बौछार मारना शुरू कर दी और आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में फायर ब्रिगेड ने एक टैंकर पानी से आग पुरी तरह बुझा दी। आग लगने के कारण गोदाम में लगे लाखों रुपये के कूलर जलकर राख हो गए। नयापुरा क्षेत्र के कूलर गोदाम में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट की वजह है। गोदाम जहां पर है, वहां तक पहुंचने का मार्ग संकरा हैै। दमकल को वहां तक पहुंचने में परेशानी भी हुई। उसके आने से पहले बस्ती के लोग सक्रिय हुए और पाइप से पानी की बौछार मारकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जिस गोदाम मेें आग लगी थी। उसके आसपास दूसरी दुकानें भी है, लेकिन समय रहते आग बुझ जाने के कारण दूसरी दुकानें आग की चपेट में नहीं आई। इस अग्नि हादसे के देखने के लिए भी वहां काफी भीड़ लग गई थी। जिसे पुलिस ने हटाया। गोदाम मालिक ने बताया कि गर्मी का मौसम आने के कारण कुछ दिनों पहले ही नया स्टाॅक मंगाया था,लेकिन सब आग की भेंट चढ़ गया।