भोपाल। राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स इलाके में रहने वाले एक युवक की रायसेन स्थित फार्म हाउस के स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। हादसे के समय पूल में काफी लोग नहाते हुए मौज-मस्ती कर रहे थे, लेकिन उन्हें हादसे की भनक तक नहीं लगी। मृतक युवक एक ठेकेदार के साथ रंगपंचमी मनाने के लिए गया था। मर्ग कायम कर रायसेन पुलिस आगे की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार भोपाल के कोलार रोड पर रहने वाले आशीष ठेकेदारी करते हैं। शनिवार को वह अपने परिवार और दोस्तो को लेकर रंगपंचमी मनाने के लिए रायसेन के बायपास मार्ग पर स्थित मेंगो ट्री फॉर्म हाउस गये थे। आशीष अपने साथ भीमनगर में रहने वाले सागर जंजाले को बतौर ड्रायवर लेकर गए थे। उनके साथ परिवार की महिला और बच्चों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग थे। दिन भर सभी ने रंग-गुलाल खेलकर मस्ती की। इसके बाद देर शाम सभी लोग फॉर्म हाउस में बने स्वीमिंग पूल पर नहाने पहुंचे। रात करीब 1 बजे तक सभी पूल में मौज-मस्ती करते रहे। बताया गया है कि रात करीब 2 बजे आशीष वापस जाने के लिए अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें सागर नजर नहीं आया। काफी तलाश करने पर जब वह नहीं मिला तब वह लोग उसे देखते हुए स्वीमिंग पूल पर पहुंचे। पूल में सागर जंजाले की नजर आई, इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। सागर जंजाले के पूल में डूबने की घटना फॉर्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। बताया गया है कि सागर को तैरना नहीं आता था, वह पूल में उतरने के बाद गहरे पानी में चला गया और तुरंत ही पानी में डूब गया। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि सागर के डूबने के स्थान पर ही उससे थोड़ी दूरी पर ही काफी लोग पूल में ही मौज मस्ती कर रहे है, लेकिन किसी को भी हादसे की भनक तक नहीं लगी।