भोपाल। बरखेड़ी थाना इलाके में सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक आग लगने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण करते हुए पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकलो ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार बरखेड़ी इलाके में चर्च के पास रहने वाले अरुण यादव ने कुछ समय पहले इदौंर की एक कार खरीदी थी, कार फिलहाल ट्रांसफर नहीं हुई थी और उस पर नंबर भी इंदौर का ही था। घर में कार की पार्किंग की जगह न होने के कारण अरुण कार को घर के पास ही सड़क किनारे खड़ी कर दिया करते थे। बीती रात उनकी कार में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगो से कार में आग लगने की सूचना मिलने पर वह कार के पास पहुंचे। इसी बीच सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की दमकल भी मौके पर पहुंच गई और जल्द ही आग को बुझा दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने फिलहाल आगजनी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर ही इस बात का पता चल सकेगा की कार में आग अपने आप लग गई या फिर किसी व्यक्ति ने जानबुझकर उसमें आग लगाई है।