नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांढुर्ना 

          नांदनवाडी क्षेत्र में आदिवासी छात्रावास निर्माण की कछुआ चाल से नाराज होकर अजय उईके एवं शिवसागर वरकडे के नेतृत्व आज प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर ना. तहसीलदार राजेश पटवा को महामहिम राज्पाल महोदय को ज्ञापन सौंपकर तीखी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन को 15 दिन का अल्टिमेटम दिया गया। इसके बाद आंदोलकर्ताओं ने उग्र आंदोलन करने एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की चेतावनी दी है। यहां उल्लेखनीय है कि नांदनवाडी में पिछले 4 बरसों से आदिवासी छात्रावास का निर्माण कछुआ चाल से चल रहा है। यह निर्माण कार्य बीते 8-10 माह से पूरी तरह बंद पडा है। 
         ग्रामीणों के अनुसार कांग्रेस एवं भाजपा के नेता आदिवासी क्षेत्र में आकर बडी बडी बातें करते है लेकिन यह जमीनी विकास पर ध्यान नहीं देते। कोयतोड आदिवासी छात्र संगठन ने जिला कलेक्टर पांढुर्ना को ज्ञापन देकर छात्रावास का कार्य शुरू कराने का निवेदन किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ। 
         आज ज्ञापनदाताओं में कोयतोड आदिवासी छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अजय धुर्वे, निलेश कोडापे, सुखदेव इवनाती, मोनू उईके, राष्ट्रीय क्रांती मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधाकर वरकडे, चिंतामन कुमरे, आशीष पाटिल, राजदीप शेडे, दीपक वंजारी, विजेंद्र सोनी, अरूण उईके, दिलीप उईके, चौरई ब्लॉक अध्यक्ष अंकुश उईके, विक्रम उईके, जय सरेयाम एवं अन्य शामिल थे।