नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे 
पांढुर्ना 

         छत्रपति शिवाजी मित्र मंडल के नेतृत्व में आज अनेक नगरवासियों ने यहां के सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने, इलाज के दौरान लापरवाही करने और ड्यूटी के समय निजी अस्पतालों में इलाज करने का आरोप लगाया है। इस प्रकार मानवता को शर्मसार करने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कारवाई की मांग करने बाबत ज्ञापन जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा को सौंपा। 
        कलेक्टर महोदय से चर्चा के दौरान नगरवासियों ने कहा कि यहां वर्तमान में 100 बिस्तर का अस्पताल है जिसमें पर्याप्त संसाधन मौजूद है। इस अस्पताल में प्रभावी ढंग से व्यवस्थाओं की निगरानी नहीं किए जाने की वजह से मरीज हमेशा  परेशान रहते है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को डॉक्टर दो - दो दिन तक देखने नहीं जाते। अनेक गंभीर मरीजों को जरूरी इलाज नहीं मिलने से वे प्राइवेट अस्पताल में शरण ले रहे है।

        ज्ञापन में बताया कि गत दिनों चंद्रशेखर कोल्हे के रिश्तेदार बच्चे गजेन्द्र को सांप ने काट लिया था। इस बच्चे को अस्पताल ले जाने पर समय पर कोई डॉक्टर नहीं मिला और, स्टाफ ने सहयोग नहीं किया और समय पर उचित उपचार नहीं मिला। इस कारण मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस मौके पर बनाए गए वीडियो से भी साफ जाहिर होता है कि अस्पताल स्टाफ द्वारा बच्चे के इलाज को हल्के में लिया गया। 
         छत्रपति शिवाजी मित्र मंडल के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय से मिले नगरवासियों ने उक्त बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर उचित कारवाई की मांग की है। एैसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी नगरवासियों ने दी है। 

    ज्ञापनदाताओं के नाम 

    सर्वश्री सूरज कोल्हे, प्रणय भांगे, पंकज डाबरे, धनंजय कामडे, कपिल अवचितकर, रोशन चातरकर, हरिश सांबारे, प्रणय खुरसंगे, अमीर सांबारे, सक्षम भीसे, गौरव धारपूरे, प्रतीक वघाले, हिमांशु वघाले, प्राज्वल धुमाल, देवेंद्र घोडे, पारस गुप्ता, कमल रावत, योगेश सुपारे,  चैतन्य राऊत, गौरव ढोमने, सतिश बांदरे, विक्की बोंदरे, हिमांशु राउलकर, रमेश साखरकर, हिमांशु मदनकर, पंकज गायधने, अमोल घाटोडे, धीरज सोनवने, हेमेंद्र चरपे, करण निकालू, चेतन वघाले, गौरव सोनटक्के, मयुर केवटे, दुर्गेश बारंगे, गणेश खुरसंगे, हितेश गोयते, मनिष कोरडे, देवेंद्र वघाले, निलेश खुरसंगे, विजय केवटे, प्रसाद कलंबे, मंगेष चाम्लाटे, आकाश धुर्वे, प्रजापति, सौरभ उईके, रितेष डाबरे, स्वप्नील, राहुल मस्के, रवि सरेयाम, दीपक बुवाडे, पवन बोरकर, हितेश जोशी, रोशन चांदे, पियुश काकडे, हरेंद्र कोठे, ओम गव्हाने, क्रिश अंबुलकर, प्रविण धुर्वे, शाम दलवी, भूषण गायधने, यश गजभिए, पुरूषोत्तम भांगे, रविंद्र नासरे, नकुल राकस, रूपेश घाटोडे, धिरज बाबुलकर, किसना राकस, नरेद्र देशमुख, सुनील लाडेवार तथा अनेक शामिल है।