नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांढुर्ना  :- 

               शासकीय माध्यमिक शाला कलमढाना में कक्षा 5 एवं 8 का का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। आदिवासी अंचल की शाला कलमढाना पिटेर जनशिक्षा केंद्र नान्दनवाडी की छात्रा कुमारी प्रियांशी ईवनाती ने  कक्षा 8 में 85 अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी सानिया कुमरे ने 77 अंक  प्राप्त कर शाला मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। 


          ज्ञात हो की शाला के प्रधानपाठक ओम्कार साहू ने कक्षा 8 में प्रथम स्थान और कक्षा 5 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले के लिए क्रमशः 801 रुपए एवं 501 रू. के पारितोषित की घोषणा की थी।  छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है।  शाला के अतिथि शिक्षका मुकेश गोहिते, श्रावण ईवनाती, कमलेश चरडे एवं संस्था स्टाफ ने बधाई सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है।