नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांढुर्ना 

           पांढुर्ना जिले की सातनुर बैरियर पर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठित एफएसटी दल ने आज दोपहर में कुल 18, 05,790 रू. (अठारह लाख पांच हजार सात सौ नब्बे) रू. कैश बरामद की। यह बडी राशि लेकर कथित रूप से 3 मिर्ची व्यापारी छिंदवाडा से नागपुर जा रहे थे। इस राशि बाबत  वैध दस्तावेज राशि परिवहन करने वाले प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसलिए एफएसटी दल ने यह राशि जब्त कर लोधिखेडा थाना में रखी है। ज्ञात हो कि कलेक्टर अजय देव शर्मा, एसपी राजेश कुमार त्रिपाठी और एडिशनल एसपी निरज सोनी के द्वारा कल जिले के समस्त एफएसटी एवं एसएसटी दलों को बिफ्रिंग कर रवाना किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी बैरियरों का निरीक्षण किया जा रहा है। 


           प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कारवाई सिद्धार्थ पटेल एसडीएम सौंसर, डीवीएस नागर एसडीओ पुलिस सौंसर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लोधिखेडा जितेंद यादव के नेतृत्व में की गई। आज कारवाई के दौरान जनपद पंचायत सौंसर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी राधेशाम वारिवे,  एफएसटी दल के सदस्य राकेश राऊत, संदीप ठाकरे, आ. चंद्रकिशोर रघुवंशी, आ. सियालाल उईके, आ. रोहित, आ. संदीप और सदस्यगण सातनूर बैरियर पर वाहनों की तलाशी और पूछताछ कर रहे थे। 


           इस छानबीन के दौरान बैरियर से गुजर रही कार क्र. एमपी 28 सीबी 8493 से तीन व्यक्ति गुजर रहे थे। चेकिंग के दौरान मनिष पिता पवन जैन निवासी राजनगर छ्रिंदवाडा से 5, 05,790 रू. (पांच लाख पांच हजार सात सौ नब्बे), विनय पिता विमलचंद जैन से 3,00,000 रू ( तीन लाख) तथा सुमित पिता घासीलाल जैन से 10,00,000 रू.  (दस लाख) राशि जब्त की गई। जांच दल को तीनों ने बताया कि वे मिर्ची के व्यापारी  है तथा भुगतान हेतु नागपुर जा रहे है। लेकिन तीनों व्यापारियों द्वारा राशि को लेकर बैंक से निकाले जाने बाबत कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए।