नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांढुर्ना

         आज दोपहर में एस.डी.एम. सिद्धार्थ पटेल ने दूरस्थ आदिवासी अंचल के ग्राम पलासपानी जाकर मौके पर जांच कर एक आदिवासी व्यक्ति को उसकी भूमि का कब्जा दिलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जन 2024 को कलेक्ट्रेट पांढुर्ना की जनसुनवाई में शालकराम उर्फ सनकलाल सरेयाम निवासी ग्राम पलासपानी ना.नि.म. नांदनवाडी ने आवेदन प्रस्तुत किया था कि उसे भूमि का कब्जा नहीं दिया जा रहा है। 


        उल्लेखनीय है कि सनकलाल सरेयाम की भूमि का राजस्व विभाग द्वारा 25 नवंबर 2021 को सीमांकन किया गया था। लेकिन इस गरीब आदिवासी को खुद की निजी भूमि का कब्जा नहीं मिल पा रहा था। इसलिए सनकलाल सरेयाम ने परेशान होकर कलेक्ट्रेट पांढुर्ना की जनसुनवाई में कब्जा दिलाने बाबत आवेदन प्रस्तुत किया था। आज मुख्यायल से लगभग 75 किमी दूर मौके पर जाकर आवेदन का तत्काल निराकरण करने वालों में एसडीएम सिद्धार्थ पटेल के साथ ना. तहसीलदार राजेश पटवा, राजस्व निरीक्षक परसराम पट्टे तथा पटवारी रामनाथ पंदरे का समावेश है।