नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांढुर्ना 

       बीते 4 माह पहले नगर के छत्रपति राजे शिवाजी  चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हस्ते स्थापित हिंदू हृदय सम्राट राजे शिवाजी महाराज की प्रतिमा पिछले 4 दिनों से लगातार अंधेरे में होने से नगर में अनेक आस्थावान नाराज है। खास बात यह है कि छत्रपति राजे शिवाजी महाराज की प्रतिमा को छोडकर आजू बाजू का पूरा परिसर दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है। महाराज के अनुयायियों के लिए अफसोस की बात यही है कि शहर के सबसे व्यस्ततम चौक में स्थापित करोडो देशवासियों के लिए पूजनीय इस महान राजा की प्रतिमा अंधेरे में है और इसके 25-30 फिट दूर चारो ओर नियॉन लाईट्स की रोशनी से पूरा परिसर दमक रहा है।


    
-ः एक दो दिन में हो सकता विरोध प्रदर्शन :-

        शहर में राजे शिवाजी महाराज के कुछ समर्थकों में इस बात को लेकर आक्रोश और नाराजगी व्याप्त हो चुकी है। यह समझ से परे है कि नगरपालिका परिषद के प्रतिनिधि और शासकीय नुमाइंदें क्यों इतने लापरवाह हो चुके है कि उन्हें जनमानस की भावनाएं आहत होगी इसकी जरा भी चिंता नहीं होती। जानकारी मिली है कि यदि एक दो दिनों में राजे छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर की गई प्रकाश व्यवस्था पहले जैसी नहीं की गई तो इनके समर्थक अपना विरोध प्रदर्शन कुछ अलग ढंग से करनेवाले है।