नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांढुर्ना :-

        श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को धूमधाम के साथ रामलला की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर पूरे देश की भांति पांढुर्ना जिले में भी अपार उत्साह और उललास का वातावरण् देखा जा रहा है। इस आयोजन को भव्य रूप से मनाए जाने के लिए राष्ट्रीय हिंदू संगठन इकाई पांढुर्ना ने 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश की घोषित करने की मांग रखी है। 


        आज मंगलवार को संगठन के जिला अध्यक्ष अर्पित गडकरी, उपाध्यक्ष अंकित कोरडे, जिला मंत्री हरिष गायधने, महासचिव दीपेश भांगे, कोषाध्यक्ष यश सावरकर तथा हितेश चापले ने भारत के प्रधानमंत्री के नाम तदाशय का ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में ना. तहसीलदार राजेश पटवा को सौंपा। राष्ट्रीय हिंदू संगठन के अनुसार 22 जनवरी पूरे देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने से देशवासियों की आकांक्षाओं का सम्मान होगा।