नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांढुर्ना :- 
      

       आज पांढुर्ना जिले की सौंसर तहसील में स्थित चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर संस्थान ट्रस्ट कमेटी के 17 सदस्यों ने पांढुर्ना जिला कलेक्टर से भेंटकर कमेटी अध्यक्ष नीरज चौधरी पर छल और धोखे से 12 नए आजीवन सदस्य बनाए जाने का आरोप लगाया है। इस मौके पर कमेटी सचिव टीकाराम कारोकार, उपाध्यक्ष दादाराव बोबडे तथा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नीतिन मोहगांवकर सहित अनेक सदस्यगण उपस्थित थे। सचिव टीकाराम कारोकार ने कलेक्टर और मीडियाकर्मियों को बताया कि वर्तमान अध्यक्ष धीरज चौधरी ने गत 22 नवंबर 2023 को प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक रखी थी। बैठक में मंदिर के दैनिक व्यवस्थापन के लिए जरूरी अनेक प्रस्ताव पारित किए गए।  अध्यक्ष धीरज चौधरी ने सदस्यों कहा कि ऑडिट संबंधी कुछ जरूरी लेख या प्रस्ताव लेखाकार से चर्चा उपरांत लिखा जाएगा इसलिए समस्त सदस्यों के हस्ताक्षरों के उपर थोडी खाली जगह छोडी जा रही है। 


    
-ः सदस्य जोडने का प्रस्ताव खारिज करें :- 

       इसके कुछ दिनों बाद ही सदस्यों को पता चला कि खाली छोडी गई जगह पर नए आजीवन सदस्यों को शामिल किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। इस बात को लेकर आपत्तिकर्ता सदस्यगणों ने सौंसर एसडीएम एवं तहसीलदार को गत 4जनवरी को अपने साथ छलपूर्वक किए गए धोखे की शिकायत कर नए सदस्य जोडने के  प्रस्ताव को निरस्त कराने की मांग की। 


     
-ः अध्यक्ष सदस्यों को दे रहे झूठे नोटिस :- 

        आज कमेटी पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों ने जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा से निवेदन किया कि हमारे साथ अध्यक्ष धीरज चौधरी द्वारा विश्वासघात, छल करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया है। इन हालातों को संदिग्ध बताकर ट्रस्ट कमेटी सदस्यों मंदिर की दैनिक गतिविधियों का सुचारू संचालन मुश्किल बताया। सदस्यों ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि कमेटी अध्यक्ष की कलई खुल जाने की वजह से वह ट्रस्ट कमेटी सदस्यों एवं मंदिर कर्मचारियों के विरूद्ध झूठे एवं निराधार आरोप लगाकर नोटिस जारी कर रहे है जिससे सदस्यों में भय फैल गया है। 


  

 -ः अध्यक्ष पर कारवाई की जाए :- 

       मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कलेक्टर से की गई शिकायत में जल्द साधारण सभा आहूत किए जाने की मांग की है। इस सभा में नए सदस्यों को जोडने के अवैध प्रस्ताव को निरस्त करने, अध्यक्ष नीरज चौधरी के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाकर मत विभाजन करने तथा अध्यक्ष के विरूद्ध धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण कायम करने की मांग की गई है।  
      
 -ः कमेटी के उपस्थित सदस्यगण :- 

     जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा को शिकायत प्रस्तुत कर न्याय चाहने वालें कमेटी सदस्यों में दादाराव बोबडे उपाध्यक्ष, टीकाराम कारोकार सचिव, संतोष डवरे, प्रदीप बुटे, नीतिन मोहगांवकर, मनोहर शेलकी, महादेव मते, पांढुरंग बोबडे, संजु डवरे, श्रीराम डवरे, पंजाराव येलमूले, वसंतराव येलमूले, वसंता शेलकी, अधिवक्ता एम.एन. खंडाइत, रामराव डवरे तथा वासुदेव कारोकार एवं इनके समर्थकगण शामिल थे। 

जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा - उक्त शिकायत धर्म, आस्था और मंदिर संचालन से जुडी होने के कारण संवेदनशील है। इसे प्राथमिकता देकर उचित कारवाई की जाएगी।