नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांढुर्ना

         विकासखंड के ग्राम तिगांव में ब्राइट हायर सेकंडरी स्कूल के नतीजे धूम मचानेवाले रहे। ब्राइट हायर सेकंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम इस बार सौ प्रतिशत रहा। शाला में कक्षा 10 के सभी 47 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। 13 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक स्कोर किया है। 23 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। 


     ब्राइट हायर सेकंडरी शाला की छात्रा तंजीला अब्दुल कलाम ने 500 मेंस 456 अंक हासिल कर 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। तंजीला ने तिगांव संकुल में प्रथम स्थान पाया है। इस शाला में द्वितीय स्थान पर  प्रशिक विश्वजीत शेंडे  88.6, तृतीय निखिल संजय साहू 83.2, चतुर्थ स्थान अंश महेंद्र बेले 82.8, पंचम स्थान निकिता मारोती नेहारे 82.6, छठा स्थान साक्षात अनिल चौधरी 82.2, सातवा स्थान उर्वशी मनोहर नागवंशी 82.2, आठवां स्थान पलक सुभाष सूर्यवंशी 82, नवां स्थान दुर्गा भीमराव डोंगरे 81.4 तथा 10 वां स्थान अर्शिया इकबाल शाह ने 81.4 प्रतिशत अंक के साथ हासिल किया है। 


 कक्षा 8 के विद्यार्थी भी पीछे  नहीं :- ब्राइट कॉन्वेंट स्कूल तिगांव में कक्षा 8 और कक्षा 5 के छात्र छात्राएं भी शिक्षा में अन्य शालाओं की तुलना में कहीं आगे है। कक्षा 8 में लक्ष्मी शंकर वरठी 90, लक्ष्मी अरविंद घागरे 89.83, नम्रता कृष्णा पाठे  89.33, राजेश श्यामू नागवंशी 89.16, मुस्कान शेख जाकीर 89.5, दामिनी रविंद्र वानोडे 87.66, द्रोणाक्षी संजय वंजारी 86.16, नैंसी राजेंद्र बेले 86, परि अनिस शेख 86.5 तथा आस्था विश्वजीत शेंडे ने 85.5 अंक हासिल कर अपने अभिभावकों और शाला का गौरव बढाया है। 


कक्षा 5 के विद्यार्थियों की सफलता :- इस शाला में कक्षा 5 में विशेष सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में आफरीन शेख जाकीर 90 (प्रथम स्थान), जिनत इरफान शेख 88.25 (द्वितीय स्थान), किंजल मोहन वानखडे 86.5 (तृतीय स्थान), चेतना अशोक हजारे 85, प्राची बालेश्वर देशमुख 84, आलिया सगीर 84, प्रिविशा गुलाब बोबडे, 83.5, कोमल तुलसीराम वानोडे 79.75, मोनाली संजय सोनकुसरे 75 तथा वैशाली मनिष बारंगे को 81 प्रतिशत अंक हासिल हुए है। 


           ब्राइट एजुकेशन सोसायटी अध्यक्ष भाऊराव वानोडे, सचिव आनंद शेंडे, विद्यालय व्यवस्थापक डॉ. शेख अमिनुल्ला, वरष्ठि सदस्य गजानन हुरडे, प्राचार्य अनिल वानोडे तथा प्रधानपाठक श्रीराम साबले ने शाला के सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राआें को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है।