नमस्ते इंडिया न्यूज
 अजय तावरे
 पांढुर्ना :- 

        
          जिला पुंलिस अधिक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल रात्रि हरदोली एवं वाडेगांव के बीच मवेशियों को अवैध रूप से लेकर जा रहे एक टवेरा वाहन को पुलिस ने धर दबोचा । प्राप्त जानकारी के अनुसार मवेशी तस्करी सूचना पुलिस को किसी मुखबिर से प्राप्त हुई थी। यह प्रकरण धारा , 4, 6, 9, 6 ए/9 म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया है।  

         एस.आ.ई. बी.एल. नवेदिता, एस.आय. बीएल नवरेती, अशोक हरसुले, पुष्पेंद्र राजपूत तथा  राजेश सनोडिया ने हरदोली एवं वाडेगांव के बीच घेराबंदी कर टवेरा वाहन क्रमांक एम.एच. 04 इ.एस. 5325 को रोका। इस वाहन में 6 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंसकर परिवहन करते करते हुए पकडा। दम घुटने से एक मवेशी की वाहन में ही मौत हो गई थी। सभी आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गए। 5 गोवंश को आज नांदनवाडी की वनदेवी गोशाला पुलिस द्वारा पहुंचाया गया।