नमस्ते इंडिया न्चूज
अजय तावरे
पांढुर्ना 

         विकासखंड के ग्राम अंबाडा बाजार की अनेक सडकों पर पर्याप्त रोशनी प्रदान करने वाले लाईट नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस आशय की शिकायत करते हुए अवेज अली सौदागर, जहांगीर काजी, इमरान फारूखी तथा अज्जू ने ग्रामपंचायत कार्यालय में लाईट  लगाए जाने की मांग की है। 


        ग्रामीणों के आवेदन में बताया गया है कि ग्राम के मंदिर चौक, मजिस्द तथा वार्ड क्रमांक 10 एवं 11 के बीच लोगों का बहुतायत में आवागमन रहता है। बीते 15 दिनों से निरंतर बारिश हो रही है, दूसरी तरफ अनेक पोलों पर कम रोशनी वाले लाईट लगे है तथा पोलों पर लाईट का अभाव है। बारिश की जादती से सडके खराब हो चुकी है, शाम के बाद लाईट की रोशनी में भी अंधेरा ही महसूस होता है। छोटे मोटे वाहन चालक कई दफा सडकों पर फिसल कर गिर चुके है। इसके बारिश के दिनों में जहरीले जीव जंतुओं का भय बना रहता है।