सौंसर में बाध्या नाले के पास धराया 2 लाख रू का जुआ, पुलिस को मिले 7 आरोपी, हुंडई कार जब्त
नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांढुर्ना/सौंसर
कल सौंसर पुलिस ने ग्राम खांडसिवनीके बाध्या नाला डेम 7 जुआरियों को घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस के अनुसार यह आरोपी ताश के पत्तों पर रूपयों का दांव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे थे। पुलिस ने इन जुआरियों से कुल 1 लाख 95 हजार 250 रू. , 52 ताश के पत्ते, 1 हुंडई कंपनी की क्रेटा कार जिसका नंबर एमपी 28 सीबी 6571 है को जब्त किय।
यह पूरी कारवाई राजेश कुमार त्रिपाठी पुलिस अधिक्षक पांढुर्ना के निर्देश पर, नीरज सोनी अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक पांढुर्ना एवं डीवीएस नागर एसडीओ सौंसर के मार्गदर्शन तथा एबी मर्सकोले थाना प्रभारी सौंसर के नेतृत्व में हुई।
आरोपियों के नाम
(1) विकास पिता रमेश शर्मा आयु 49 निवासी वार्ड क्र 14 सौंसर (2) सुशील पिता सुरेश बतरा आयु 34 निवासी वार्ड क्र 7 सौंसर (3) गजानन पिता शामराव बरदे आयु 41 निवासी वार्ड क्र 1 सौंसर (4)विश्वनाथ पिता ताराचंद बाविस्टाले आयु 35 निवासी वार्ड क्र 8 सौंसर (5) पंकज पिता जगन गायकवाड आयु 39 निवासी वार्ड क्र 11 सौंसर (6) रवि पिता राघवजी यवतकर आयु 39 निवासी वार्ड 7 सौंसर (7) प्रीतम पिता गौरीशंकर बतरा आयु 37 निवासी वार्ड क्र 9 सौंसर शामिल है।
कारवाई करनेवाला पुलिस दल
उक्त कारवाई के दौरान एबी मर्सकोले थाना प्रभारी सौंसर, एसआय प्रल्हाद बैरागी, एएसआय घुर सिंह भलावी, आ. अखिलेश प्रताप सिंह, आ दुर्गेश राजपूत, आ मनीष टेकाम, आ दीपक अंदानी, आ अनुज, आ पुष्पेंद्र सिंह, आ अशोक, आ राजेश, आ अलकेश तथा आ अखिलेश शामिल थे।