म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी संघ जिला इकाई पांढुर्ना का विस्तार
नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांढुर्ना
आज यहां म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी संघ जिला इकाई पांढुर्ना ने वृहताकार समिति पांढुर्ना में बैठक लेकर आमसहमति से कार्यकारिणी का विस्तार किया। इस आशय की जानकारी जिला इकाई अध्यक्ष मो. अशफाक कुरैशी ने दी। इस अवसर पर पांढुर्ना तथा सौंसर के अधिकांश कर्मचारी उपस्थित रहे। संगठन की नई कार्यकारिणी में प्रदीप तिडके, सुरेश वानोडे एवं मो. यासिफ कुरैशी जिला संरक्षक, शरदचंद्र खुरसंगे कार्यकारी अध्यक्ष, संजय नारायण वल्की एवं राजरतन खापरे उपाध्यक्ष, पंकज वसंतराव पांडव सचिव, मनिराम मोटघरे सहसचिव, गजेंद्र किनकर कोषाध्यक्ष, प्रमोद सिरसाट सहकोषाध्यक्ष तथा अविनाश घागरे को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।
जिला कार्यकारिणी पांढुर्ना के सदस्यों के रूप में रत्नाकर लोडेकर, संतोष कुमार वर्मा, नरेंद्र साहू, गजानन बालपांडे, राजेश देशमुख, रमेश कुमार कालभोर, अलकेश पाटील, रामभाऊ बरडे, महिपाल रबडे तथा कन्हैया हिंगवे को शामिल किया गया है।
पांढुर्ना जिला इकाई विस्तार की जानकारी एक पत्र प्रेषित कर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष, भोपाल तथा जिला छिंदवाडा इकाई को भेजी गई है।