विनोद गावंडे बने जनचेतना मंच मारुड मारुड के अध्यक्ष एवं वासुदेवराव कलंबे बने उपाध्यक्ष
नमस्ते इंडिया न्यूज
अजय तावरे
पांदुर्ना
जनचेतना मंच मारुड द्वारा आज सभी सदस्यो की बैठक बुलाई गई जिसमें सर्व सम्मती से जनचेतना मंच संस्थापक विनोद गावंडे अध्यक्ष, वासुदेवराव कलम्बे, उपाध्यक्ष, अनंता नाडेकर सचिव, मुरलीधरजी बरडे कोषाध्यक्ष, पंकज पांडव सहसचिव, अर्पणा ठाकरे एवं कार्यकारीणी सदस्यों में आनंद पोतदार, प्रवीण गावंडे, सुरेन्द्र राऊत एवं अन्य लोगो को मनोनीत किया गया।
आज की बैठक में जनचेतना मंच के उद्देश एवं कार्ययोजना पर चर्चा, 15 अगस्त को मेधावी छात्र सम्मान एवं शिक्षक सम्मान की रुपरेखा बनाई। इसके साथ ही वार्षिक कार्ययोजनाओं एवं द्विमासिक बैठक पर विचार हुआ।
जनचेतना मंच के उद्देशो की पुर्ति हेतु भविष्य में किए जानेवाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया।